टेढ़ी खीर है IRCTC पर तत्काल टिकट कन्फर्म बुक करना
भारतीय रेल की ऑनलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट IRCTC पर तत्काल टिकट
कन्फर्म बुक करना किसी राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा से कम नहीं होता, देश भर से लोग एक ही
समय में बस कुछ सीमित सीटों के लिए टूट पड़ते है और सबकी एक ही शिकायत रहती है कि
कितना भीं जल्दी करो सीट कन्फर्म ही नहीं होती |
IRCTC पर तत्काल टिकट कन्फर्म बुक करने
का तरीका
लेकिन क्या आप एक ऐसा नायब तरीका जानना चाहेंगे, जिससे IRCTC पर कन्फर्म तत्काल
टिकट पाना बहुत आसान हो जायेगा |
1. इसके लिए आपको कंप्यूटर पर ब्राउज़र के रूप में 'गूगल क्रोम' या 'मोजिल्ला ब्राउज़र' का इस्तेमाल करना होगा|
2. ब्राउज़र में सबसे पहले निश्चित कर लें कि आपको ब्राउज़र की बुकमार्क (Bookmark) टेब नजर आ रही हो | अगर नजर नहीं आ रही है तो ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर इसे चालू कर दें|
1. इसके लिए आपको कंप्यूटर पर ब्राउज़र के रूप में 'गूगल क्रोम' या 'मोजिल्ला ब्राउज़र' का इस्तेमाल करना होगा|
2. ब्राउज़र में सबसे पहले निश्चित कर लें कि आपको ब्राउज़र की बुकमार्क (Bookmark) टेब नजर आ रही हो | अगर नजर नहीं आ रही है तो ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर इसे चालू कर दें|
3. अब गूगल खोज में जाएँ और 'magic fill' या 'magic autofill' लिख कर खोजें, और पहले ही लिंक पर
जाएँ |
4. निम्न
लिंक होना चाहिये :
5. मैजिक
ऑटोफिल : तत्काल रेल टिकट बुक करते समय सबसे
अधिक समय यात्रियों का विवरण भरने में ही लगता है| मैजिक ऑटो-फिल नाम का यह टूल आपके उसी
समय को बचाने के लिए कार्य करेगा |
6. 'Magic Autofill' पेज पर नीचे जाकर 'Reservation form' बटन पर क्लिक करें |
7. इससे आपके सामने 'IRCTC' के यात्री रिजर्वेशन फॉर्म जैसा ही एक फॉर्म खुलेगा |
8. इस फॉर्म में तत्काल टिकट के सारे यात्रियों, बच्चों, बोर्डिंग स्टेशन कोड, मोबाइल नंबर इत्यादि के विवरण भर लें |
9. पूरा विवरण भरने के बाद पेज के अंत में दिये 'I'm Feeling Lucky' बटन पर क्लिक करें |
10. इससे अगले पेज पर आपको 'Magic Autofill' नाम से बटन नजर आएगा |
11. इस बटन को पकड़ के खींचकर ब्राउज़र के बुकमार्क (Bookmark)
टेब के शामिल कर दें |
ये बटन ही आपके लिए मैजिक बटन का कार्य करेगा |
12. इसके बाद, IRCTC की वेबसाइट पर तत्काल टिकट बुक करते समय जैसे ही "यात्रियों के विवरण" के पेज पर पहुंचे, तो अपने ब्राउज़र के बुकमार्क (Bookmark) पर शामिल किये इस बटन को क्लिक कर दें, इससे आपके सारे यात्रियों का रिजर्वेशन फॉर्म अपने आप ही भर जायेगा|
13. आपके यात्रियों के विवरण फॉर्म के भरने के बाद, आप केप्चा (Capcha) इत्यादि भर के अपने रिजर्वेशन को जारी करें|
इस टूल की मदद से आपका रिजर्वेशन फॉर्म एक ही क्लिक में भर जायेगा और आपके टिकट बुकिंग में लगने वाला समय बहुत कम हो जायेगा| इससे आपके कन्फर्म तत्काल टिकट मिलने की सम्भावना कई गुना बढ़ जाएगी|